तहज्जुद नमाज का तरीका हिंदी में । tahajjud ki namaz ka tarika hindi me
tahajjud namaz के फजैल
नबीये अकरम सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम ने फरमाया के रब अज्जावाजल हर रात में जब पिछली तिहाई बाकी रहती है । आसमानी दुनिया पर ख़ास तज्जली फरमाता है और फरमाता है ।
है कोई दुआ करने वाला के इस की दुआ कबूल करूं?
है कोई मांगने वाला के उसे दूं?
है कोई मगफीरत चाहने वाला के इसकी बख्शीश कर दूं
( बुखारी वा मुस्लिम)
tahajjud ki namaz ka tarika
आइये अब हम नमाज़े तहज्जुद का तरीका जानते है :– ईशा के फर्ज़ और सुन्नतों के पढ़ने के बाद कुछ देर सो जाएं फिर रात को जिस वक्त भी आंख खुले इस वक्त नवाफिल अदा करें। इन्हीं नवाफील को नमाजे Tahajjud कहते हैं वुजु करके कमसे कम दो रकात नमाजे नफ्ल पढ़ लें Tahajjud हो गया ।
और (सुन्नत 8 रकात है) और बुजुर्गाने दिन का मामूल 12 रकात है।
किरात का इख्तियार है अलहमद के बाद जो चाहे पढ़े और कुरान करीम याद न हो तो बेहतर ये है के हर रकात में 3–3 बार सुरह इखलास पढ़े के जितनी रकतें पढ़ेगा इतने ही खत्मे ।
Read Also – Namaz ka Tarika in Hindi
tahajjud namaz ki niyat
तहज्जुद की नमाज़ की नियत इस तरह से करें :–
” नियत की मैंने दो रकात नमाजे तहज्जुद की नफ्ल वास्ते अल्लाह ताला के, मुंह मेरा काबा शरीफ की तरफ, अल्लाह हू अकबर।”
तहज्जुद की नमाज़ अगर 12 रकात पढ़ना है तो इस तरह से नियत करें –नियत की मैंने 12 रकात नमाजे तहज्जुद की नफ्ल वास्ते अल्लाह ताला के, मुंह मेरा काबा शरीफ की तरफ, अल्लाह हू अकबर।”