4 Qul in Hindi | चारों क़ुल हिंदी में
4 Qul in Hindi | बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम अल्लाह ही के नाम से शुरू (करता हूं) जो निहायत रहम फरमाने वाला है बहुत मेहरबान है ।
Surah Ikhlas in Hindi & Urdu
Surah Falaq In Hindi | सूरह अल फलक मक्की सूरत है इसमें पांच आयात और एक रुको है ।
बिस्मिल्लाह-हिर्रहमान-निर्रहीम
قُلْ هُوَ ٱللَّهُ أَحَدٌ
(2) अल्लाहुस समद o
ٱللَّهُ ٱلصَّمَدُ
(3) लम यलिद वलम यूलदo
لَمْ يَلِدْ وَلَمْ يُولَدْ
(4) वलम यकूल लहू कुफुवन अहदo
٣ وَلَمْ يَكُن لَّهُۥ كُفُوًا أَحَدٌۢ
Surah Naas In Hindi & Urdu
सूरह नास मक्की सूरत है इसमें छह आयात और एक रुकु है।
बिस्मिल्लाह-हिर्रहमान-निर्रहीम
قُلۡ اَعُوۡذُ بِرَبِّ النَّاسِۙ
(2) मलिकिन नास o
مَلِكِ النَّاسِۙ
(3) इलाहिन नासo
اِلٰهِ النَّاسِۙ
(4) मिन शर रिल वसवा सिल खन्नासo
مِن شَرِّ ٱلْوَسْوَاسِ ٱلْخَنَّاسِ
(5) अल्लज़ी युवस विसु फी सुदूरिन नासo
ٱلَّذِى يُوَسْوِسُ فِى صُدُورِ ٱلنَّاسِ
(6) मिनल जिन्नति वन नासo
مِنَ ٱلْجِنَّةِ وَٱلنَّاسِ
Surah Falaq in Hindi & Urdu
Surah Falaq In Hindi | सूरह अल फलक मक्की सूरत है इसमें पांच आयात और एक रुको है।
बिस्मिल्लाह-हिर्रहमान-निर्रहीम
(1.)कुल अऊजु बिरब्बिल फलक
قُلْ أَعُوذُ بِرَبِّ ٱلْفَلَقِ
(2.)मिन शर रिमा ख़लक़
١ مِن شَرِّ مَا خَلَقَ
(3.)वामिन शर रिग़ासिकिन इज़ा वकब
وَمِن شَرِّ غَاسِقٍ إِذَا وَقَبَ
(4.)वमिन शर रिन नफ़फ़ासाति फ़िल उक़द
وَمِن شَرِّ ٱلنَّفَّـٰثَـٰتِ فِى ٱلْعُقَدِ
(5.)वमिन शर रिहासिदिन इज़ा हसद
وَمِن شَرِّ حَاسِدٍ إِذَا حَسَدَ
surah kafirun in hindi & Urdu
बिस्मिल्लाह-हिर्रहमान-निर्रहीम
(1.)कुल या अय्युहल् काफ़िरून
(2.) ला अबुदु मा तबुदून
(3.) व ला अन्तुम् आबिदू-न मा अबुद
(4.) व ला अ – न आबिदुम् मा अबत्तुम्
(5.) व ला अन्तुम् आबिदू-न मा अबुद
(6.) लकुम् दीनुकुम् व लि-य दीन
तर्जमा :-
(1.) आप कहिए: ए काफिरों!o
(2.) मैं इनकी इबादत नहीं करता जिनकी तुम इबादत करते होo
(3.) और ना तुम इसकी इबादत करने वाले हो जिसकी मैं इबादत करता हूं o
(4.) और ना मैं इनकी इबादत करने वाला हूं जिनकी तुमने इबादत की हैo
(5.)और ना तुम इस की इबादत करने वाले हो जिस की मैं इबादत करता हुं o
(6.) तुम्हरे लिए तुम्हरा दीन है और मेरे लिए मेरा दीन है o